Breaking News

मैनचेस्टर युनाइटेड ने वालेंसिया के साथ करार बढ़ाया

मैनचेस्टर,  मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपने खिलाड़ी एंटोनियो वालेंसिया के करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। वह 2019 तक क्लब में बने रहेंगे। इस करार में अनुबंध की अवधि को बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है। इस सत्र में युनाइटेड के लिए 31 वर्षीय वालेंसिया ने सभी प्रतियोगिताओं में कुल 43 मैच खेले हैं और यूरोपा लीग के फाइनल मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी की।

फाइनल मैच में युनाइटेड ने एजेक्स को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इक्वाडोर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वालेंसिया साल 2009 में विगान क्लब से युनाइटेड में शामिल हुए थे। अपने करार में विस्तार से खुश वालेंसिया ने कहा, मैं नए करार पर हस्ताक्षर कर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं। 2009 के बाद से ही यह क्लब मेरा जीवन बन गया। इस सीजन में मेरा आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए मैं कोच का शुक्रिया अदा करता हूं।