Breaking News

मॉरीशस पीएम जगन्नाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली,  भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने शनिवार को यहां राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

महाराष्ट्र निकाय चुनावों मे कांग्रेस की बड़ी जीत, बीजेपी को झटका

वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की। उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री शुक्रवार 26 से 28 मई तक भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह एक व्यापारिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। इंडिया फाउंडेशन द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

आतंकवाद की कमर तोड़ने वाले, ‘सुपरकॉप’ केपीएस गिल का निधन

शनिवार शाम को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। मोदी ने उनके सम्मान में भोज का भी आयोजन किया है। प्रविंद जगन्नाथ के साथ मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट एमएसएम के नेता के साथ उप प्रधानमंत्री इवन कॉलेंडावेलू और मॉरीशस के कैबिनेट सचिव एवं वित्त सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी है।