Breaking News

मोटर साइकिल के ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से दो लोगों की मौत

दमोह,  मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में एक खड़े ट्रैक्टर ट्राली से मोटर साइकिल के टकरा जाने पर उसमें सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि बटियागढ़ थाना अंतर्गत बटियागढ़-नरसिंहगढ़ के बीच चैनपुरा गांव के समीप एक खड़े ट्रैक्टर ट्राली से छतरपुर की ओर से वापस लौट रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों के टकरा जाने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान आशीष राठौर तथा महेंद्र पटेल निवासी खजूरी मोहल्ला दमोह के रुप में हुयी है। दोनों युवक मोटर साइकिल से छतरपुर की ओर से लौट रहे थे कि यह हादसा घटित हो गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।