मोदी ने नोटबंदी ऐप सर्वेक्षण के जरिये एक और झूठ गढ़ा – कांग्रेस

randeep-singh-surjewala_650x400_51467221184नई दिल्ली,  कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ऐप के जरिए कराये गये सर्वेक्षण में मनगढंत सवाल थे और अंधभक्तों ने पहले से तय जवाब दिए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, मोदी सरकार ने नोटबंदी पर अपने हित के सर्वेक्षण के जरिए एक और झूठ गढ़ा है। आप इस तरह के जुमलों से भारत के लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते। उन्होंने कहा, सर्वेक्षण में मनगढंत सवाल थे और अंधभक्तों ने पहले से तय जवाब दिए। आम भारतीय के दर्द की किसे परवाह है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपने ऐप के जरिए लोगों से नोटबंदी पर राय मांगने के एक दिन बाद बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पांच लाख लोगों ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया जिनमें से 93 फीसदी से अधिक लोगों ने नोटबंदी का समर्थन किया।

Related Articles

Back to top button