Breaking News

मोदी ने भाजपा को मणिपुर से राज्यसभा सीट जीतने पर बधाई दी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मणिपुर से राज्यसभा की एकमात्र सीट से भारतीय जनता पार्टी  पार्टी की जीत पर खुशी जताते हुए पार्टी और इसकी मणिपुर इकाई के अध्यक्ष खेत्रीमायुम भवनंदा को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं मणिपुर से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर पार्टी की बड़े अंतर से जीत को लेकर खुश हूं।

भाजपा की मणिपुर इकाई और भवनंदा को बधाई। भवनंदा ने मणिपुर की राज्यसभा सीट से जीत दर्ज की। इस सीट के लिए गुरुवार को चुनाव हुए थे। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में भवनंदा ने अपने प्रतिद्वंद्वी एलेनबाम दिजवमानी को 18 वोटों के अंतर से हराया। भवनंदा को 39 वोट मिले, जबकि दिजवमानी को 21 वोट मिले थे।