नई दिल्ली, कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार संघ परिवार के साथ मिलकर भारतीय लोकतंत्र पर हमले कर रही है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों पर कथित तौर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला दक्षिणपंथी ताकतों द्वारा किया गया एक मिलाजुला प्रयास है। उन्होंने कहा, रामजस की घटना अकेली नहीं है। जब से यह सरकार सत्ता में आई है तब से इस तरह के प्रयास हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, इसका धमकी और हिंसा का स्वरूप रहा है जो पूरे देश में फैलता जा रहा है। यह भारतीय संविधान के मौलिक नियम को चुनौती देता है। तिवारी ने कहा, इसलिए समय आ गया है कि सभी प्रगतिशील, बहुलतावादी और देशभक्त साथ आएं और संघ परिवार के तत्वों व सरकार समर्थित निरंतर हो रहे भारतीय लोकतंत्र पर हमलों से लड़ें।