अलीगढ़ में मुसलमानों और अन्य धर्मों से जुड़े लोगों ने मोहर्रम को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। मोहर्रम पर षहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज एसोसियेषन के अध्यक्ष प्रोफेसर अली मोहम्मद तथा अन्य लोगों ने कहा कि मोहर्रम इमाम हुसैन की षहादत का दिन है। यह किसी भी तरह के आतंकवाद के विरोध का दिन है। मोहर्रम पर पूरे षहर में लगभग ढाई सौ जुलूस निकाले गये और लोगों ने ष्षांतिपूर्ण और ष्षोक के माहौल में जुलूस में हिस्सा लिया।