Breaking News

मोहित खुदको किरदार में ढालने के लिए इस सुपरस्टार से ले रहा प्रेरणा

मुंबई,  अभिनेता मोहित मारवाह, तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म ‘राग देश-बर्थ ऑफ ए नेशन’ में अपनी भूमिका के लिए अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर से प्रेरणा ले रहे हैं। प्रेम कुमार सहगल नाम के सेना अधिकारी की भूमिका की तैयारी के लिए मोहित ने अनिल की वर्ष 2000 की फिल्म पुकार को कई बार देखा।

मोहित ने कहा, ज्यादातर लोगों की तरह मैं भी अनिल कपूर का बड़ा प्रशंसक हूं। उन्होंने कहा, जब मैंने ‘राग देश-बर्थ ऑफ ए नेशन’ पर करार किया तो मैं बहुत उत्साहित था और फिल्म में सेना के अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए मैंने बार-बार पुकार देखने पर विचार किया। मुझे पता है कि ज्यादातर संवाद पुकार से हैं। फिल्म की कहानी द्वितीय विश्वयुद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है।