लखनऊ, यशभारती पुरस्कार से सम्मानित अभिषेक यादव अभि और जगदगुरु कृपालु परिषद को लड़कियों के आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में स्थान दिया गया है। इस कार्यक्रम में 5700 लड़कियों ने एक साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर अपना कौशल प्रदर्शित किया था।
केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें
यूपी मे 27 एआरटीओ के हुये तबादले, देखें पूरी सूची
अभि सेल्फ़ प्रोटेक्शन ट्रस्ट के बैनर तले सेल्फ़ डिफ़ेंस के एक्सपर्ट ट्रेनर यश भारती से सम्मानित अभिषेक यादव अभी और श्रीकृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित संस्था जेकेपी ने मनगढ़ धाम में, सितंबर 2016 में , मेरी रक्षा मेरे हाथों में नामक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था। टीम द्वारा लगातार 15 दिनों तक अलग-अलग स्कूलों मे जाकर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दी गयी और आख़िरी दिन 18 सितम्बर 2016 को इन सभी 5700 लड़कियों को एक साथ इकट्ठा करके सेल्फ़ डिफ़ेन्स का देश का सबसे बड़ा प्रदर्शन कराया गया जो की लिम्का बुक मे दर्ज हो गया।
योगी सरकार ने, 3 आईपीएस और 44 एडिशनल एसपी बदले
भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?
इस अवसर पर, प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक, अभिषेक यादव ने कहा कि जेकेपी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम वास्तव में समाज के लिए एक ऐसा उदाहरण है, जिससे लोगों में महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता आएगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार ने 5000 लड़कियों को ऐसा प्रशिक्षण एकसाथ दिलाया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इसमें भाग लेने वाली लड़कियां ग्रामीण पृष्ठभूमि की थीं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिषद के तीन विद्यालयों के अतिरिक्त कुंडा (प्रतापगढ़) क्षेत्र के 13 अन्य विद्यालयों की लड़कियों ने भी हिस्सा लिया था।