Breaking News

यहां पर कोरोना की चौथी लहर ने पकड़ी जोर

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) की चौथी लहर जोर पकड़ती दिख रही है क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान यहां संक्रमण के मामलों में 28.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

पाकिस्तानी अखबार डान की रिपोर्ट के मुताबिक में गुरुवार को कोराना के 2,545 नए मामले दर्ज किये गये, जबकि एक दिन पूर्व 1980 मामले दर्ज किये गये हैं। यहां 29 मई के बाद पहली बार एक दिन में 2500 से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं। यहां पर 29 मई को कोरोना के 2697 नए मामले दर्ज किये गये थे।

राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 48,910 सैंपलों की कोरोना की जांच की गयी, जिनमें से 2545 पाॅजिटिव पाए गए। देश में इस महामारी से अब तक 9,81,392 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 22,689 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पाॅजिटिविटी रेट 4.17 प्रतिशत से बढ़कर 5.2 प्रतिशत हो गया है। यहां 23 मई के बाद पाॅजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से अधिक हुआ है। पचीस मई को पाॅजिटिविटी रेट 5.22 प्रतिशत था।

योजना, विकास एवं विशेष पहल मंत्री असद उमर कहा, “पाकिस्तान में तबाही की वजह कोरोना का भारतीय वैरिएंट है। कृपया दिशानिर्देशों का पालन करें और जल्द से जल्द टीका लगवाएं। अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।”