मास्कों ,नीदरलैंड सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे के कारण लगाए गए कर्फ्यू को तीन मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रिमंडल ने कहा कि कर्फ्यू को तीन मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
इस निर्णय के बाद मंत्रिमंडल ने कहा, “यह उपाय आवश्यक है क्योंकि कोरोना वायरस के नया अधिक संक्रामक संस्करण नीदरलैंड में कई लोगों को हो रहा है जो संक्रमण के मामलों में एक नया उछाल ला सकता है।”
मंत्रिमंडल हालांकि 23 फरवरी को कोरोना वायरस से संबंधित उपायों समेत कर्फ्यू को लेकर भी चर्चा करेगा। उल्लेखनीय है कि नीदरलैंड में 23 जनवरी से ही कर्फ्यू लागू है और इसका उल्लघंन करने पर 95 यूरो यानि 114 डॉलर का जुर्माना है।