फूलबाणी, ओडिशा के कंधमाल जिले में माओवादियों ने पुलिस का मुख्बिर होने के शक में सड़क निर्माण स्थल पर एक चौकीदार की गोली मार कर हत्या कर दी। कंधमाल के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने बताया कि सशस्त्र माओवादी शनिवार देर रात फूलबाणी सदर थानाक्षेत्र के तहत आने वाले पतियाम्बा में एक ठेकेदार के शिविर में घुस गए।
चरमपंथियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसआई) के तहत सड़क निर्माण के काम आने वाले तीन ट्रैक्टरों, एक रोड रोलर और एक ट्रक को भी आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादी चौकीदार रबींद्र मलिक को पास के जंगल में ले गए तथा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इलाका छोड़ने से पहले माओवादियों ने स्थल के पास पर्चे चिपका दिये।
सिंह ने बताया कि पर्चों में बताया गया है कि यह हमला प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की कंधमाल-कालाहांडी-बौद्ध-नयागढ़ (केकेबीएन) डिविजन ने किया है। इनमें कहा गया है कि चौकीदार की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्हें शक था कि वह पुलिस का मुख्बिर है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने खोज अभियान तेज कर दिया है।