Breaking News

यहा पर इस साल पांच महीनों में डेंगू के 488,000 मामले

ब्यूनस आयर्स,  अर्जेंटीना में 2024 के पहले पांच महीनों के दौरान डेंगू के 488,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 3.35 गुना अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान बुलेटिन के अनुसार इस वर्ष के पहले 20 हफ्तों में डेंगू के 488,035 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे अधिक मामले मध्य क्षेत्र में दर्ज किए गए, उसके बाद उत्तर-पश्चिमी और उत्तरपूर्वी क्षेत्रों में इसके मामले दर्ज किये गये हैं। अर्जेंटीना के 24 में से 19 जिलों में डेंगू पाया गया है और इस सीजन में इससे कुल 343 मौतें हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि डेंगू लक्षण बुखार, सिरदर्द, मतली और उल्टी, दस्त और पेट दर्द है।