यही टॉप बॉलीवुड अभिनेत्री बन गयी हैं स्क्रिप्ट राइटर भी

मुंबई,  बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत अब स्क्रिप्ट राइटर बन गयी हैं। कंगना, हंसल मेहता की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सिमरन’ से स्क्रिप्टराइटर के रूप में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। कहा जाता है कि इससे पहले उन्होंने विकास बहल की फिल्म ‘क्वीन’ के लिए भी कुछ सीन लिखे थे। लेकिन अब यह पहला मौका होगा जबकि ऑफिशली उन्हें हंसल के स्क्रिप्टराइटर अपूर्व असरानी के साथ को-राइटर का क्रेडिट दिया जाएगा।

कंगना ने पहले न्यूयॉर्क में एक स्क्रीनप्ले राइटिग का कोर्स भी किया था। जब मेहता ने कंगना से इस फिल्म के किरदार के लिए संपर्क किया तो वह उन्हें इतना पसंद आया कि कंगना ने अपूर्व के साथ इस फिल्म को को-राइट करने का फैसला लिया। हंसल मेहता ने बताया, ’कंगना बेहद प्रतिभाशाली है और मुझे खुशी है कि उसकी मदद से हम सिमरन को एक मजेदार फैमिली ड्रामा बनाएंगे।

मैं क्वीन के समय से ही कंगना से काफी प्रभावित था, खासतौर पर जैसे उसने फिल्म की स्क्रिप्ट में मदद की थी। कंगना को जरूर लिखना चाहिए। वह शार्प है और उसे कैरक्टर की गहरी समझ है। हंसल ने बताया कि अपूर्व को कंगना के साथ क्रेडिट शेयर करने में भी कोई दिक्कत नहीं है। कंगना के साथ काम करने पर संतुष्टि का अहसास होता है। वह बेहतरीन कलाकार है जो फिल्ममेकिग में पूरी तरह रम जाती हैं।