Breaking News

यातायात पुलिस ने काट दिया, जज साहब का चालान

हिसार, हरियाणा में फतेहाबाद की यातायात पुलिस ने आज थाना रोड पर एक जज की कार का चालान काट दिया।

पुलिस ने गाड़ी को सड़क से उठाया और थाने ले गए। बाद में उन्हें तब पता चला कि जिस गाड़ी को उठाकर लाए हैंए वह एक जज की निजी कार है जब जज के गनमैन थाने पहुंचे।

ट्रैफिक थानाध्यक्ष रामधन ने बताया कि गाड़ी पर ऐसा कोई स्टीकर नहीं लगा था जिससे पता चल पाता कि गाड़ी जज की है। उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि चालान की जुर्माना राशि किसने भरी।