यादव सेना यादवोदय के सदस्यों को पुलिस ने घर से उठाया, थाने पर किया प्रताड़ित
July 21, 2017
लखनऊ, सामाजिक संगठनों के सदस्यों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की घटनायें लगातार प्रकाश मे आ रहीं हैं. यादव सेना यादवोदय के सदस्यों को राजनीतिक दुश्मनी के कारण पुलिस ने घर से उठाया और फिर थाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है।
यादव सेना यादवोदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ने बताया कि इस तरह की घटनायें रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों मे संगठन के सदस्यों के साथ हो रही है। उन्होने बताया कि राय बरेली निवासी महेंद्र यादव पुत्र राम हर्ष यादव ग्राम दलई पुर थाना डलमऊ को पुलिस ने घर से पूछताछ के लिये उठाया और दो दिन से थाने में रख कर प्रताड़ित कर रहे है. इसी प्रकार शान यादव के घर पर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है लेकिन वह पुलिस को मौके पर नही मिला।
यादव सेना यादवोदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ने आक्रोश व्यक्त किया कि थाना डलमऊ पुलिस ने महेंद्र यादव को ने में रख प्रताड़ित कर रही है 36 घण्टे से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस नेअभी तक चालान नही किया। उन्होने कहा कि हमारा संगठन सामाजिक मुद्दों की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन पुलिस द्वारा उन्हे द्वेश वश झूठे केसों मे फंसाकर अपराधी बनाने का कार्य किया जा रहा है।