Breaking News

युगांडा के स्कूल में आतंकवादी हमला, 25 की मौत

कंपाला, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की सीमा के निकट दक्षिण- पश्चिमी युगांडा में एक स्कूल में आतंकवादी हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी।

यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस ने कहा, “गत रात डीआरसी सीमा से लगभग 02 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मपोंडवे में लुबिरिरा उच्चतर विद्यालय विद्यालय एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) के विद्रोहियों ने आतंकवादी हमला किया। एक छात्रावास को जला दिया गया और एक खाद्य भंडार को लूट लिया गया। विद्यालय से अब तक 25 शव बरामद किए जा चुके हैं।”

पुलिस ने कहा कि आठ पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। युगांडा के सशस्त्र बल और पुलिस हमलावरों का पीछा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एडीएफ की स्थापना 1995 में हुई थी और यह डीआरसी के साथ-साथ युगांडा में भी सक्रिय है, जहाँ इसे एक आतंकवादी संगठन माना गया है। संयुक्त राष्ट्र ने 2014 से सैकड़ों नागरिकों की हत्या के लिए एडीएफ को दोषी ठहराया था। एडीएफ के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के साथ मजबूत संबंध हैं।