Breaking News

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,इस वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

नई दिल्ली,कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में एक और बड़ा झटका लगा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद के बाद अब राहुल गांधी की कोर टीम का हिस्सा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनजीत नारायण प्रताप उर्फ आरपीएन सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें तेज हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. अपना इस्तीफा टि्वटर पर पोस्ट करते हुए आरपीएन सिंह ने लिखा है, ‘आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं.’

उन्होंने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए अपनी इस्तीफे में लिखा है, ‘मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तुरंत इस्तीफा देता हूं. देश, लोग और पार्टी की सेवा करने की मौका देने के लिए शुक्रिया.’