युवक के कान में हुई खुजली तो डॉक्टर ने निकाला ये जिंदा जीव, उड़ गए होश

नई दिल्ली,कान में जब सामान्य दर्द होता है तो लोग खुजली कर लेते हैं या डॉक्टर से दिखा लेते हैं। लेकिन जरा सोचिए किसी के कान में खुजली हो रही हो और उसके कान से जिंदा छिपकली निकल जाए तो क्या हो?

बाघों के हमले से दुनिया के सबसे बड़े रिंग मास्टर की मौत…

थाईलैंड की राजाधानी बैंकॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टर ने एक 25 साल के युवक के कान से जिंदा छिपकली निकाली है। दरअसल युवक के कान में बीते दो दिनों से काफी खुजली हो रही थी। मंगलवार को युवक राजाविथी अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर वरन्या को दिखाया। जब उन्होंने कान की जांच की तो उन्हें उसमें एक कीड़ा रेंगता हुआ दिखाई दिया।

इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, ये है कीमत

इसके बाद डॉक्टर ने मरीज के कान में कुछ एंटीबायोटिक ड्रॉप्स डालीं, ताकि कीड़ा खुद ही बाहर आ जाए। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। जिसके बाद कीड़े को बाहर निकालने के लिए चिमटी की मदद ली गई। जब जीव बाहर निकला तो पता चला कि वह कीड़ा नहीं बल्कि छिपकली है। अस्पताल का स्टाफ यह देखकर हैरान रह गया।

इन कपड़ो को पहनकर नहीं कर सकेंगे इमामबाड़ा का दीदार…

इस घटना की जानकारी डॉक्टर वरन्या ने फेसबुक पर भी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि छिपकली जिंदा थी और कान में हिल रही थी। जिसकी वजह से मरीज को कान में खुजली और दर्द हो रहा था। डॉक्टर ने बताया कि इस छिपकली को थाईलैंड में जिंग जोक कहा जाता है। वो मरीज के कान में कैसे घुसी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मरीज डॉक्टर की निगरानी में है।

एक छोटे से कीड़े ने रुक दी दर्जनों ट्रेनें….

इस मंदिर में मिली महिला की सिर कटी लाश, नरबलि की आशंका

एसी में रहने से होती है ये बीमारी,इन चीजों से भी बनाएं दूरी

अब ये लोग कर सकेंगे फ्री मे हवाई यात्रा….

अब यहां पर भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल…

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव…

Related Articles

Back to top button