युवक ने अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से हत्या

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपने बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि आज पूर्वाह्न करीब 11.00 बजे जनपद संतकबीरनगर के थाना महुली क्षेत्रांतर्गत ग्राम गिठनी में पारिवारिक विवाद को लेकर महेश चौधरी ने अपने पिता सुरेश चौधरी (60) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी। उन्होने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।