Breaking News

युवक ने नाबालिग किशोरी को बन्धक बनाकर किया दुष्कर्म

बरेली, उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के एक गांव में एक युवक द्वारा अपने ही गांव की एक नाबालिग किशोरी को बन्धक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर में अकेली थी परिवार वाले किसी काम से बाहर गये हुए थे। इसी दौरान मौका पाकर गांव का ही पड़ोस में रहने वाला एक युवक ने उनके घर में घुसकर नाबालिग लड़की बन्धक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। परिवार वाले जब शाम को जब घर लौटे तो किशोरी ने घटना के बारे उन्हें बताया।

उन्होंने बताया कि चौदह वर्षीय किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी सतीश कुमार (42) पर दुष्कर्म और उसकी पत्नी पत्नी सरोज देवी, पुत्री नीतू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया है। उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वास्त किया है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।