यूआरसी के सदस्य नामांकित किये गये गणेशन नीलकंठ अय्यर

नई दिल्ली, एशियाई क्षेत्र में टेबल टेनिस में जाना-माना नाम रहे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता प्रबंधक के रूप में काम कर चुके गणेशन नीलकंठ अय्यर को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस संघ के अंपायर एवं रेफरी समिति  का सदस्य नामांकित किया गया है। आईटीटीएफ की यूआरसी के लिए नामांकित होने वाले गणेशन पहले भारतीय हैं।

वह इस पद पर दो साल तक रहेंगे और उनके कार्यकाल की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। एक ओर जहां जर्मनी के डसेलडॉर्फ में चल रहे टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान समाप्त हो चुका है, वहीं गणेशन का यूआरसी में चुना जाना भारतीय टेबल टेनिस जगत के लिए अच्छी खबर की तरह आई है। विश्व टेबल टेनिस संघ की इस सप्ताह हुई वार्षिक आम बैठक  के बाद विभिन्न समितियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुलाकात की और पद के लिए सर्वश्रेष्ठ दावेदारों को चुना।

इसके अलावा एशिया की ओर से आईटीटीएफ में तकनीकी आयुक्त के पद के लिए सिफारिश की गई थी और इसमें उनका कार्यकाल चार साल का होगा। गणेशन अब यूआरसी के सदस्य के रूप में काम करेंगे और साथ ही आईटीटीएफ की तकनीकी शाखा को भी संभालेंगे। गणेशन दक्षिण एशियाई फेडरेशन तकनीकी समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ की तकनीकी समिति के सदस्य भी हैं। पिछले माह प्रतियोगिता प्रबंधक के रूप में वुक्शी में एशियाई चैंपियनशिप की देखरेख करने वाले गणेशन कुआलालंपुर विश्व चैंपियनशिप-2016 में डिप्टी रेफरी के रूप में सेवा दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button