यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके

कीव,  यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य स्थानों पर गुरुवार की सुबह कई धमाके हुए। गुरुवार को मीडिया रिपाेर्ट में इसकी सूचना दी गई।

यूक्रेनियन इंडिपेंडेंट इनफार्मेशन एजेंसी के मुताबिक कीव में स्थानीय समयानुसार सुबह 05.00 बजे धमाके हुए। वहीं डोनेट्स्क के क्रामटोरस्क में कम से कम चार धमाके हुए। इसके अलावा, ओडेसा, खारकिव, बर्डियांस्क, बोरिस्पिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास भी धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कीव शहर के मध्य में स्थित स्थित सेंट माइकल कैथेड्रल के पास रिपोर्टिंग कर रहे एक रिपोर्टर को विस्फोट के कारण अपना काम बीच में ही रोक देना पड़ा।