कीव, यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के डेल्टा वैरियंट के देश में प्रसार को रोकने के लिए सीमा पार से आने वालों के लिए नये नियम लागू किए है। इंटरफैक्स यूक्रेन ने यह रिपोर्ट दी है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार रूस और भारत में आने वालों लोगों को 14 दिन के आईसोलेशन में रहना होगा।
मंत्रालय ने कोरोना वायरस इंफो टेलीग्राम चैनल से कहा,“ विदेशियों के पास बीमा प्रमाणपत्र और कोरोना वायरस परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट और पूर्ण टीकाकरण से संबंधित दस्तावेजों में से किसी एक होना अनिवार्य किया गया है। ”
यूक्रेन के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर इगोर कुजिन ने बताया कि गुरुवार को देश में कोविड-19 डेल्टा वेरियंट के 17 मामले दर्ज किए गए।