Breaking News

डॉ. अरीफुर रहमान अल्वी पाकिस्तान के 13 वें राष्ट्रपति निर्वाचित, विजयी संबोधन में कहा..?

इस्लामाबाद,  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के डॉ. अरीफुर रहमान अल्वी पाकिस्तान के 13 राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। डॉन न्यूज ने प्रांतीय परिणामों के हवाले से यह जानकारी दी।

 पाकिस्तान के 13 वें राष्ट्रपति पद के लिये वोटों की गिनती जारी है और पाकिस्तान चुनाव आयोग आधिकारिक परिणाम की घोषणा आज करेगा। प्रांतीय परिणाम आने से शुरू हो गए हैं।अब तक मिले समाचारों के अनुसार डॉ. अल्वी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज समर्थित उम्मीदवार मुत्ताहिदा मजलिस ए अमाल (एमएमए) के फजलुर रहमान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) नेता ऐतजाज अहसन की तुलना में बढ़त बनाये हुए हैं।

डॉ़ अल्वी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान करने वाले देश की छह प्रमुख संसदीय निकायों में पांच में बढ़त बना ली हैं।डॉ़ अल्वी ने अपने विजयी संबोधन में कहा, “ मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि पीटीआई नामित उम्मीदवार आज राष्ट्रपति की दौड़ में सफल हुआ। मैं इमरान खान का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए मुझे काबिल समझा।”

उन्होंने कहा कि वह अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान गरीबों की बेहतरी के काम करेंगे जिससे उन्हें भोजन, आश्रय और कपड़ा मुहैया हो। आज से वह पीटीआई नामित राष्ट्रपति नहीं बल्कि पूरे देश और सभी दलों का राष्ट्रपति हूं। सभी पार्टियों का उन पर समान अधिकार है।