Breaking News

यूनिसेफ के एंबेसेडर के रूप में दो वर्ष बढ़ा अमिताभ बच्चन का कार्यकाल

 

मुंबई, यूनिसेफ ने एंबेसेडर के रूप में अभिनेता अमिताभ बच्चन का कार्यकाल और दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया। भारत में पोलियो के लिए यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप अपनी सेवाएं देने वाले बच्चन ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, पोलियो अभियान की सफलता के बाद यूनिसेफ के एंबेसेडर के रूप में और दो वर्षों का कार्यकाल मिला। अब बच्चों में एमआर टीकाकरण के लिए काम करूंगा।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, यूनिसेफ में… एमआर टीकाकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र एंबेसेडर के रूप में दो वर्षों का कार्यकाल और मिला। एमआर से मतलब मिस्टर नहीं बल्कि खसरा और रूबेला संक्रमण है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बच्चन को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में हेपेटाइटिस की बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने और महामारी से लोगों के बचाव के लिए कार्रवाई तेज करने की खातिर हेपेटाइटिस का सद्भावना राजदूत भी बनाया है।  अभिनेता बच्चों में टीकाकरण, तपेदिक और स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों सहित देश में स्वास्थ्य और उससे जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का समर्थन और प्रचार करते आ रहे हैं।