नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के कई शहरों में आज हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत दिलाई। चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज में झमाझम बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया।
कानपुर देहात में सुबह से ही तेज धूप के साथ तन झुलसाती गर्मी से परेशान लोगों ने रविवार शाम राहत की सांस ली। सुबह तेज धूप के साथ जहां 38 डिग्री तापमान था वहीं न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। लोग गर्मी और लू से परेशान रहे। लेकिन शाम को धूल भरी आंधी के बाद शुरू हुई हल्की बूंदाबादी से राहत मिली। वहीं महोबा जिले में हुई झमाझम बारिश ने नगर पालिका चरखारी की पोल खोल दी। जगह-जगह जलभराव के चलते लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
हालांकि तेज बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। नालों की सफाई न होने और पानी की निकासी न हो पाने से सड़क व गलियों में पानी भर गया। इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। औरैया जिले में सुबह से आसमान में बदली छाई रही। फिर दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। यहां झमाझम हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।