यूपी के इन शहरों में आया भूकंप,घरों से बाहर निकले लोग
February 20, 2019
नई दिल्ली,राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. हालांकि इसके किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप के झटके सुबह करीब आठ बजे आए. ऊंची इमारतों में कई लोग भूकंप के झटके महसूस करने के बाद बाहर निकल आये. भूकंप की तीव्रता और उसके केंद्र के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है.
खबरों के मुताबिक भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के कोफरनिहॉन में था. भूकंप आते ही कई जगह लोग घरों से बाहर आ गए. बता दें कि रिक्टर स्केल पर जितना ज्यादा भूकंप मापा जाता है, जमीन में उतना ही अधिक कंपन होती है. मसलन, रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें तक गिर जाती हैं. वहीं, 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.
दरअसल, रिक्टर पैमाना भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है. किसी भूकंप के समय भूमि के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी आर्बिट्रेरी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण गणित को ‘रिक्टर पैमाना’ कहते हैं.