यूपी के इस अस्पताल में बन्द पड़ी लिफ्ट में नर कंकाल मिलने से सनसनी

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती मेडिकल कॉलेज स्थित चिकित्सा इकाई ओपेक हॉस्पिटल कैली में बंद पड़ी लिफ्ट की मरम्मत करते समय नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी ।

पुलसि सूत्रो ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्थो वार्ड के पास लिफ्ट के नीचे काफी पुराना नर कंकाल मिला है।

कंकाल को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंकाल के साथ मिले कपड़ों के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष ही होगी। नर कंकाल से अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश को ठंडक के मौसम में लाश फेंका गया होगा क्यों कि ठंडक का कपड़ा भी मिला है, लिफ्ट बन्द होने के कारण आज तक इधर किसी की नजर नही पड़ी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button