जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की सरकारी जमीन को अवैध कब्जेदारों के चंगुल से मुक्त कराने का दावा किया है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के आदेश पर सोमवार को उप जिलाधिकारी सदर तहसील पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुहल्ला कटघरा में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की सरकारी जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को बुलडोजर की मदद से हटा दिया और मुक्त करायी गयी जमीन को नगर पालिका परिषद जौनपुर को सुपुर्द कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में नईबाजर कटघरा निवासी अरविंद चौहान ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था कि बंजर खाते की सरकारी जमीन पर आराजी नंबर 149/1 क्षेत्रफल 121 एयर पर प्रदीप शिवशंकर एवं रविन्द्र उर्फ बच्चन एवं साहब लाल यादव आदि लोग गलत तरीके से निर्माण करके जमीन पर कब्जा किए हुए है।
जिला प्रशासन ने जांच कराया जांच में शिकायत सही मिली इसके बाद जिलाधिकरी श्री माँदड़ ने अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिया, डीएम के आदेश के क्रम मे एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह आज पुलिस बल के साथ मय बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच कर सभी अवैध अतिक्रमण को हटवा कर सरकारी जमीन को मुक्त करा दिया है। सरकारी रेट के अनुसार जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की है। कब्जाइयो से कब्जा हटवा कर जमीन को तत्काल नगर पालिका परिषद के ईओ को सुपुर्द कर दिया गया है। इस तरह एसडीएम ने एक बड़ी सरकारी सम्पत्ति को कब्जाइयो से मुक्त कराने में सफल रहे।