हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में यूपी बोर्ड की दसवीं (हाई स्कूल) की आज सुबह की पाली में अंग्रेजी की परीक्षा में भारी धांधली की सूचना के बाद यूपी एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करते हुए 22 से अधिक कॉपियां लिखी हुई बरामद की है।
आरोप है कि इनमें से 20 कॉपियां एक स्कूल के प्रबंधक के घर पर लिखी जा रही थी। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में दो परीक्षा केंद्रों पर कार्रवाई की है। एसटीएफ ने इस मामले में स्कूल के स्टाफ, साल्वरों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे अभी भी पूछताछ जारी है। पूरे मामले में अभी भी एसटीएफ की टीम गहराई से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मौके पर शिक्षा विभाग और प्रशासन के लोग भी मौजूद हैं जिनके द्वारा दोनों परीक्षा केन्द्रो के स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक समेत पूरे फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जाने की कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ की छापेमारी के दौरान कई लोग मौके से फरार भी हो गए है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यूपी एसटीएफ को कछौना थाना इलाके में कुछ परीक्षा केन्द्रो में बाहर से कॉपियां लिखे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीमों ने कछौना थाना इलाके के जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज और कटियामऊ में जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल सिंह के बगल में गांव गढ़ी में उनके घर पर 20 से अधिक कॉपियां आज की परीक्षा की लिखी जाती हुई मिली। एसटीएफ ने कुछ लोगो को मौके से कापिया लिखते हिरासत में लिया है। जबकि दूसरे स्कूल में भी एसटीएफ ने अंग्रेजी की कॉपियां लिखी हुई बरामद की है। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनमे सालवार से लेकर स्कूल के स्टाफ और प्रबंधतंत्र के लोग भी शामिल है जिनसे एसटीएफ की टीम स्कूल बंद करके पूछताछ में जुटी हुई है।
यूपी एसटीएफ की कार्रवाई के बाद जैसे ही शिक्षा महकमे को इस कार्रवाई की जानकारी हुई प्रशासन से लेकर पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारी को मौके पर भेजा गया है जो पूरे मामले की विस्तृत जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। डीएम के मुताबिक एसटीएफ की जांच के बाद पूरे मामले में दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।