बिजनौर , उत्तर प्रदेश बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र में चोरी के इरादे से बंद मकान में घुसे बदमाश की विस्फोट में मृत्यु हो गई।पुलिस अधीक्षक डा0 संजीव त्यागी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चांदपुर इलाके के अथाई निवासी डा़ देवेन्द्र सिंह के बंद पड़े पुराने मकान में एक चोर 13 नवम्बर की रात करीब दो बजे चोरी के इरादे से घुसा । उसी समय विस्फोट होने वह गंभीर रुप से झुलस गया।उन्होंने बताया गंभीर हालत में उसे मेरठ भेजा गया जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
उन्होंने चोर की शिनाख्त बस्टा निवासी जुल्फकार के पुत्र समीम के रुप में की गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतक के घर की तलाशी के दौरान 315 बोर के कुछ कारतूस और थैले में करीब एक किलो गंधक एवं पोटास बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम समील ने ही विस्फोट किया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।