यूपी के इस जिले मे निकाली गई भीम संकल्प यात्रा

भदोही,  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को बाबा अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय भीम गर्जना संघ (बीबीएस) की ओर से संपर्क रैली निकाली गई।

जिले के औराई स्थित काशीराज इंटर कालेज मैदान से निकाली गई संपर्क रैली माधोसिंह, लालानगर, अमवांमाफी व गोपीगंज होते हुए हंडिया के लिए निकल गई। रैली का शुभारंभ सेवा निवृत्त जिला जज सेवालाल ने किया।

इस दौरान लोगों ने पदयात्रा करते हुए सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन बी. बी. एस.मानव गरिमा की प्रतिस्थापना, राष्ट्र विकास, समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व व न्याय की स्थापना का संदेश दिया। बाबा साहब के व्यक्तित्व व जीवन वृत्त से झांकियां भी रैली में शामिल की गई थी।

कार्यक्रम में प्रमुख चिंतक एडवोकेट गुरु प्रसाद मदन, अजीत कुमार, प्रोफेसर बिक्रम, जी एल सिंह, चंद्रशेखर आदि ने कहा समता मूलक समाज बनाना बाबा साहब का सपना था। इस दौरान लोगों ने उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button