आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की ये रही स्थिति

दुबई ,  भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर फिसल गए है जबकि लोकेश राहुल ने दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

भारत ने न्यूजीलैंड दौरे में टी.20 सीरीज 5.0 से जीती थी। टी.20 रैंकिंग में पाकिस्तान बाबर आजम 879 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए है। राहुल ने टी.20 सीरीज में 224 रन बनाये थे और उनका इस फॉर्मेट में 56 का शानदार औसत है। राहुल के 823 अंक है और आजम से उनका फासला 56 अंकों का है।

भारतीय कप्तान विराट को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गए है। उपकप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बरक़रार हैं। शिखर धवन 23वें, श्रेयस अय्यर 57वें, मनीष पांडे 60वें और ऋषभ पंत 99वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर बने हुए है।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सयुंक्त 12वें स्थान पर है जबकि वाशिंगटन सुन्दर 20वें, युजवेंद्र चहल सयुंक्त 30वें, कुलदीप यादव 46वें, नवदीप सैनी 70वें और रविदंर जडेजा 74वें स्थान पर हैं। टी-20 की ऑलराउंडर टॉप 10 रैंकिंग में कोई भारतीय शामिल नहीं है।