लखनऊ, उत्तर प्रदेश बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. उन्नाव-मगरवारा स्टेशन के बीच ट्रेन की पटरी टूट गई थी, जिसके बाद वहां से गुजर रही मेमो चालक को झटके महसूस हुए. इसके बाद उसे पता चला कि पटरी टूटी हुई है और काफी देर से इसी पटरी पर लगातार ट्रेनें गुजारी जा रही थीं.
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
ऐसे में चालक ने तत्काल कंट्रोल रूम को पटरी टूटी होने की सूचना दी. ट्रेन की पटरी टूटी होने की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में रेलवे की टीम को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद वहां से गुजरने वाली ट्रेनों को 20 की रफ्तार से कॉशन लगाकर निकाला गया.
मंगरवारा- उन्नाव रेलवे स्टेशन के बीच टूटी पटरी की मरम्मतीकरण के लिए पहुंची टीम ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेल रुट को सही किया. बता दें कि इससे पहले बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया था. कहा जा रहा है कि ट्रेन की दो बोगी पटरी उतर गई. हालांकि, इस हादसे में जानमाल की हानि नहीं हुई है.