उन्नाव, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में तीन बहनों ने एक साथ सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि अपने दिवंगत पिता के अधूरे सपने को भी साकार किया।
तहसील के सुंदरपुर गांव निवासी कल्पना (25) और उनकी दो छोटी बहनें, अर्चना व सुलोचना का नाम होली के दिन जारी हुई सिपाही भर्ती परीक्षा की चयन सूची में आया। बेटियों की सफलता से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी।
कल्पना के पिता, रवींद्र कुमार, होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे, लेकिन 2017 में बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था। पिता की मृत्यु के बाद कल्पना ने मृतक आश्रित कोटे में होमगार्ड की नौकरी प्राप्त की और अपनी मां, राजकुमारी, दो बहनों और छोटे भाई की जिम्मेदारी उठाई।
शहर के सिविल लाइंस में रहकर तीनों बहनों ने कड़ी मेहनत की और सिपाही भर्ती परीक्षा दी। परिणाम घोषित होने पर एक साथ तीनों का चयन हुआ, जिससे उनके सपनों को उड़ान मिल गई।
कल्पना ने कहा, “ पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर थी। अब जब हम तीनों बहनें पुलिस में चयनित हो गई हैं, तो छोटे भाई का भविष्य संवारना मेरा अगला संकल्प है।”
उनकी मां, राजकुमारी, बेटियों की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और कहती हैं, “ मेरी बेटियों ने मेरे और स्वर्गीय पति के सपनों को पूरा कर दिया। अब मैं निश्चिंत हूं।”