यूपी: बाबा साहेब डॉ आंबेडकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कुत्सित प्रयास

अमरोहा,  उत्तर प्रदेश में अमरोहा के रहरा क्षेत्र में अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर तनाव फैलाने का कुत्सित प्रयास किया। इससे पहले गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड पर कालिख पोत कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक पूनम ने शुक्रवार को बताया कि तहसील हसनपुर के फूलपुर गांव मे बाबा साहेब डा.आंबेडकर की प्रतिमा के हाथ को अराजक तत्वों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कर, गाँव के ही कुछ लोगों को नामजद कराया गया है। छानबीन कर अग्रिम कार्यवाही कराई जायेगी ।

उन्होने बताया कि बुधवार रात हुयी इस घटना के बाद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करने के बाद लोगों को समझाकर शांत किया। ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिये पुलिस ने तहरीर ले कर जांच शुरू करने के आश्वासन दिया। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है।

Related Articles

Back to top button