प्रयागराज, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारते हुए न सिर्फ शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा जमाया, बल्कि टॉप-10 स्थानों पर रहे कुल 28 परीक्षार्थियों में 15 छात्रायें काबिज हुयीं। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 85.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय पर शनिवार को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं बोर्ड की सभापति डा सरिता तिवारी ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस बार 81.21 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हो सके जबकि छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 90.15 रहा।
परीक्षा परिणाम के अनुसार टॉप-10 छात्रों की मेरिट लिस्ट में फतेहपुर स्थित जय मां एसजीएम इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी ने कुल 500 में से 477 अंक (95.40 प्रतिशत) अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, प्रयागराज स्थित बच्चाराम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका यादव और बाराबंकी के श्री सांई इंटर कॉलेज के छात्र योगेश प्रताप सिंह ने 475 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
फतेहपुर के रघुवंशपुरम स्थित एसबीएम इंटर कॉलेज के बालकृष्ण 471 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर चार विद्यार्थी रहे, जबकि पांचवें स्थान पर तीन, छठे स्थान पर पांच, सातवें पर एक, आठवें पर तीन, नाैवें स्थान पर छह और दसवें स्थान पर दो छात्र रहे। टॉप-10 छात्रों में शामिल किये गये 28 परीक्षार्थियों में 15 छात्राओं ने बाजी मारी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी हैं। योगी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, “उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई। यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। माँ शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।”