यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश, आज यूपी बोर्ड के नतीजे  घोषित कर दिया गया है बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट (upresults.nic.in) पर अपलोड कर दिए गया है. बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं के नतीजे जारी हो गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा और बोर्ड की सचिव शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद में रिजल्ट की घोषणा कर दी गई हैं.

हाईस्कूल  का रिजल्ट  76.16 प्रतिशत  हैं अौर इंटरमीडिएट का रिज्लट 81.18 हैं. उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट अब 15 दिनों के भीतर मार्कशीट और प्रमाणपत्र संबंधित स्कूलों में पहुंच जाएंगे. छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए मार्कशीट इंटरनेट पर भी उपलब्ध हैं, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकेंगे.

इस वर्ष इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 5 लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button