लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। दिन में तापमान में मामूली वृद्घि होने की उम्मीद है। उप्र मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि अगले सप्ताह से सुबह और शाम के वक्त ठंड का असर दिखना शुरू हो जाएगा।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्घि दर्ज किए जाने की उम्मीद है। दिन में हालांकि थोड़ी बदली का असर भी रहेगा, जिससे उमस बनी रहेगी। गुप्ता ने बताया कि अगले सप्ताह से हालांकि दिन में धूप का तीखापन भी कम होगा और रात को ठंडी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त शनिवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, कानपुर का 21 डिग्री, बनारस का 24 डिग्री और इलाहाबाद का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाने की उम्मीद है।