Breaking News

मौसम विभाग ने बताया, उत्तरप्रदेश में कहां रहेगा कोहरा और कहां होगी बारिश?

लखनऊ, मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश में मौसम के मिजाज पर खास टिप्पणी करते हुये बताया है कि कहां रहेगा कोहरा और कहां होगी बारिश?

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में घना कुहरा छाया रहा, जबकि मौसम पूरी तरह से खुश्क रहा । ने  एक बयान में बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान झांसी में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि फतेहगढ़ सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का तापमान 6.7 सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।

विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पूर्वी उत्तरप्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा लेकिन पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है । प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्का और कुछ जगह घना कुहरा छाये रहने का अनुमान है ।