यूपी में इस युवक की बाइक का 71 बार हुआ चालान

आगरा, आगरा में एक युवक की बाइक का एक साल में 71 बार चालान और 31,600 रुपये का जुर्माना हो चुका है।

पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा कि यह युवक अगर यातायात कानून का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ हुए चालानों को अदालत में पेश कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराया जायेगा।

आगरा के शाहगंज स्थित रुई की मंडी निवासी नितेश रावत के नाम से यामाहा बाइक एफजेड-यूपी 80 डीएम-2712 पंजीकृत है। इस बार उसका एक साल में 71 बार चालान हो चुका है।

नितेश रावत की बाइक का 2018 से अब तक हुए 71 चालान में से सात बार ई चालान हुआ है। इनमें से 70 चालान हेलमेट न लगाने और एक चालान दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर हुआ। उसके तीन ई-चालान अदालत भेजे जा चुके हैं। चालान की रकम घटी-बढ़ी और उसकी बाइक पर कुल 31,600 रुपये का जुर्माना हो चुका है।

Related Articles

Back to top button