Breaking News

यूपी में नगर निगम निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ एेलान,जानिए पूरा विवरण..

लखनऊ, यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो गया. सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगी. वोटों की गिनती 1 दिसम्बर को होगी.

देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में, डा० जेटली की दवा में दम नहीं-राहुल गांधी

मेयर- चेयरमैन और वार्डों के आरक्षण की अंतिम सूची जारी, आज होगी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

 निकाय चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा कि सभी 16 नगर निगमों में ईवीएम और अन्य में पेपर बैलट से मतदान कराया जाएगा. अग्रवाल ने बताया कि 22 नवम्बर को 24 जनपदों में चुनाव होगा. 26 नवम्बर को 25 जनपदों में और 29 नवम्बर को 26 जिलों में मतदान होगा.

शिवपाल सिंह यादव के बयान ने खोले, समाजवादी पार्टी के साथ मौजूदा रिश्तों के राज

जानिये, आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से क्या बोले अखिलेश यादव?

 22 नवम्बर को 5 नगर निगम, 71 पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों में होगा नगर निकाय चुनाव

26 नवम्बर को 6 नगर निगम, 51 पालिका परिषद और 132 नगर पंचायतों का होगा चुनाव

29 नवम्बर को 5 नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतों का होगा चुनाव

 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर क्यों मनाये काला दिवस ? पांच बड़े कारण?

लित उत्थान के लिये छोटी को, अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने किया सम्मानित

 चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पूरे प्रदेश में आज से ही आचार संहिता लागू हो गई. राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के 16 नगर निगमों में 1300 वार्डों में पार्षद और महापौर चुनाव होंगे. सभी नगर निगमों में 1, 47, 17, 130 मतदाता हैं. इनमें 79, 59, 011 पुरुष और 67, 58, 119 महिला मतदाता हैं.

मायावती ने शुरू किया, देशभर मे रैलियों का महाअभियान- जानिये कब, कहां होंगी रैलियां

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर, सबसे बड़े एयर फोर्स आपरेशन की खास बातें ..

 198 नगर पालिका परिषद के चुनाव में 4579 वार्डों में सभासद और 198 पालिका अध्यक्ष का चुनाव होगा. नगर पालिका पंचायतों में कुल 1, 20, 54, 177 मतदाता है. इनमें 64, 03, 600 पुरुष और 56, 50, 577 महिला मतदाता हैं. 439 नगर पंचायतों के चुनाव में 5346 वार्डों में सभासद और 439 नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे. नगर पंचायतों के चुनाव में 3007358 पुरुष और 2663716 महिला मतदाता सहित कुल 56, 71, 074 मतदाता हैं.