Breaking News

यूपी में बस व ट्रक के बीच टक्कर, कई यात्री घायल

बहराइच,उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले में भारी बारिश के दौरान ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राविवर सुबह गोण्डा डिपो की बस सवारी लेकर बहराइच से गोण्डा की जा रही थी। मुख्य मार्ग पर पयागपुर इलाके में कोल्हुआ गांव के पास बस सामने से आ रहे ट्रक टकरा गई।

हादसे में बस एवं ट्रक के चालक समेत कुल आठ व्यक्ति घायल हो गए। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष बृजनंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक समेत सभी आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। उन्होंने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है।