Breaking News

यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली, जानिए अब कब होगी वोटिंग

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बादलाव हो गया है. बता दें कि पहले सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था वहीं अब तारीखों में बदलाव कर दिया गया है. चुनाव आयोग  के मुताबिक अब सभी 9 सीटों पर 13 के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा.

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों जैसे बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और कुछ सामाजिक संगठनों से कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर 2024 को होने वाले उप-चुनाव की तिथि बदलने की मांग की गई थी.  इन दलों और संगठनों ने इस दिन होने वाली बड़ी सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए तिथि की बदलाव की मांग की गई थी. जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया है.