यूपी में सात करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में सात करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीके की दोनों डोज लग चुकी है, जबकि 85 फीसदी से अधिक लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।

ट्रेस, टेस्ट और टीकाकरण की बेहतर रणनीति के लिए देश-दुनिया में सराहे जा रहा उत्तर प्रदेश अब तक 09 करोड़ 21 लाख से अधिक टेस्ट और 19 करोड़ 58 लाख से अधिक कोविड टीके लगाकर देश में शीर्ष स्थान पर है।

इस बीच 15-18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण और कोरोना वॉरियर को प्री-कॉशन डोज देने को लेकर भी यूपी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण को और तेज करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय और दैनिक मॉनीटरिंग पर जोर दिया है।

कोविड टीकाकरण के आंकड़ों को देखें तो उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष की उम्र से अधिक के कुल 14 करोड़ 74 लाख लोगों में से अब तक 12 करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों ने पहली खुराक पा ली है, जबकि 07 करोड़ से अधिक लोगों ने दोनों डोज ले ली है। टीकाकरण में यूपी पहले पायदान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर 13.16 करोड़ डोज लगाकर महाराष्ट्र है, जबकि पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार, क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

मुख्यमंत्री ने टीकाकरण को और तेज करने की जरूरत बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों पर खास फोकस करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button