नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी। प्लेटफार्म नंबर-तीन की टूटी रेल पटरी पर ट्रेन के आने से ठीक पहले कर्मचारियों की नजर पड़ गई। आनन-फानन इंटरसिटी को आउटर पर रोककर ट्रैक को दुरुस्त किया गया।
इस दौरान चार अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। इसके चलते यात्रियों का परेशान हुई। बाराबंकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन की पांच नंबर लाइन पर किमी संख्या 1067 के पोल 2-4 के मध्य एक रेल लाइन फ्रैक्चर हो गई। पेट्रोलिंग के दौरान गैंग संख्या 59 के कर्मचारियों ने यह फ्रैक्चर देखा।
इसके बाद उसी ट्रैक पर लखनऊ की तरफ से आ रही लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को आनन फानन में आपातकालिक झंडी लगाकर रोका। इस पर इंटरसिटी को आउटर पर रोक दिया गया।