यूपी में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शाबिर उर्फ सल्लू पठान घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात चेकिंग के दौरान जानसठ पुलिस ने अहिरोला मार्ग पर बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया।