यूपी मे चीनी मिलों को मिलेगा, करोड़ों रूपये का ब्याज मुक्त कर्ज

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का बकाया चुकाने के लिये चीनी मिलों को नाबार्ड से 500 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा।

यह जानकारी सहारनपुर के उप गन्ना आयुक्त डॉण् दिनेश्वर मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि मण्डल की जो चीनी मिलें 26 मार्च तक गन्ना मूल्य का 25 फीसदी भुगतान कर देंगी उन्हें यह कर्ज मिलेगा।

उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि मण्डल की देवबंद, खतौली, ऊन, तितावी, खाईखेड़ी, सहकारी चीनी मिल नानौता, सरसावां और मोरना की चीनी मिलों को कर्ज मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button