यूपी सरकार का मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और कड़ा एक्शन

गाजीपुर, माफिया डान और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मां के नाम दर्ज करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये की बेनामी संपत्ति रविवार को स्थानीय प्रशासन ने कुर्क कर ली।

सदर सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा पुलिस की आख्या पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की बेनामी सम्पत्ति (प्लाट), जो उनकी माता राबिया खातून के नाम पर दर्ज है, शहर के महुआबाग स्थित शुभ्रा काम्पलेक्स के सामने स्थित है, उक्त भूमि को आज कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

उन्होने बताया कि इस प्लाट का क्षेत्र लगभग 1111 वर्ग मीटर है जिसकी बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ 50 लाख रूपये आंकी गयी है। कार्रवाई के दौरान सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, तहसीलदार अभिषेक राय, कोवाल विमलेश मौर्य सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। प्रशासन द्वारा आएदिन माफिया डाल मुख्तार अंसारी सहित उनके नाते-रिश्तेदारों के साथ ही करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा कसने से हड़कंपं मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button